गोपालगंज (GOPALGANJ) : छपाक...! और एक झटके में सबकुछ तबाह हो गया. गोपालगंज में एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने युवती को तेजाब से नहला दिया. आधी रात को छत के सहारे युवती के कमरे में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित युवती को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. एसपी आनंद कुमार ने जांच और कार्रवाई के लिए एसआइटी का गठन किया है.

क्या है मामला

पीड़िता दुल्हन बननेवाली थी. शादी अगले माह 9 जून को होनी थी. घर पर जोर शोर से तैयारी चल रही थी. मंगल गीत गाये जा रहे थे. उधर, प्यार में विफल सनकी युवक युवती की जिंदगी बर्बाद करने की साजिश कर रहा था. गांव का ही सनकी युवक छत के सहारे अपने तीन साथियों के साथ आधी रात को घर में घुस गया. तब युवती कमरे में सो रही थी. सनकी युवक खिड़की से तेजाब फेंककर फरार हो गया. घटना सात मई की रात की है. पीड़ित युवती के चिल्लाने पर परिजनों की नींद खुली तबतक सनकी युवक फरार हो चुका था. आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

ताबड़तोड़ छापेमारी

परिवार में युवती के पिता हैं जो बोल नहीं सकते मगर पूरी कहानी इशारों में बयां करते हैं. खिड़की के रास्ते से होकर सनकी युवक मकान में घुसा था और कमरे में पहुंचकर तेजाब से युवती को नहला दिया. घटना से पीड़ित परिवार दहशत में है. मुख्य आरोपी युवक भी फरार है. गांव में सन्नाटा पसरा है. युवती के सभी परिजन गोरखपुर में इलाज में जुटे हैं. वहीं पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. तेजाब कहां से आया, कौन-कौन लोग शामिल हैं, इन तमाम बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.