कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. हमला उस वक्त हुआ जब 376 के मामले में कुर्की जब्ती करने पुलिस आरोपी के यहां गई थी. इस हमला में महिला थाना की दरोगा नीरा देवी समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी को आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. मामला आजमनगर थाना क्षेत्र के बढ़ता बाड़ी गांव की बताई जा रही है. बंगाल से सटे इलाके में पुलिस टीम जब कुर्की जब्ती की प्रक्रिया पूरा करके लौट रही थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. फिलहाल बारसोई डीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.