गया (GAYA) : अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी की गई. शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के मोरहर नदी दोमुहान पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, डीएसपी प्रवेंद्र भारती और सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल के जवान ने अवैध बालू खनन कर रहे नदी घाट पर संयुक्त छापेमारी कर 23 ट्रैक्टर सात ट्रक एवं दो पोकलेन मशीन को जब्त किया है. इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  साथ ही माइनिंग पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अवैध खनन की सूचना लगातार कई दिनों से मिल रही थी. वहीं गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सुबह के तड़के 7:00 बजे संयुक्त कार्रवाई की गई. जिसमें पोकलेन मशीन ट्रैक्टर ट्रक समेत कई वाहन को भी जब्त किया गया है.