पटना (PATNA) : जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना से दिल्ली तक पैदल मार्च को लेकर जेडीयू ने हमला किया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपनी यात्रा पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. इससे पहले उन्होंने बेरोजगारी हटाओ योजना, संविधान बचाओ योजना और लोकतंत्र बचाओ योजना की घोषणा की थी. इन घोषणाओं के आधार पर उन्होंने यात्रा प्रारंभ भी की थी. लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारणों से उन्होंने यात्रा स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को संकल्प लेना चाहिए कि वे इस यात्रा को पूरा करेंगे. नहीं तो ऐसा माना जाएगा कि वे सिर्फ यात्राओं की घोषणा के लिए ही जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एसी रूम में रहने वाले व्यक्ति हैं. वह भीषण गर्मी में पैदल यात्रा कैसे कर सकते हैं.