भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर-सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट में डूबने की घटना में  लगातार बढोतरी हो रही है. अजगैबीनाथ गंगा घाट में मंगलवार सुबह देवघर के जटाहि गांव की रहनेवाली खुशी कुमारी की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि महिला की 22 अप्रैल को शादी हुई थी.  महिला परिजनों के साथ गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंची थी. गंगा में गढ्ढा होने पर महिला गहरे पानी में चली गई और डूब गई.

गंगा घाट में कोई ठोस व्यवस्था नहीं

बता दें कि गंगा मे गढ्ढा होने पर गहरे पानी में चले जाने से तीन लोग डूबने लगे. तभी स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को बचा लिया गया. लेकिन खुशी कुमारी पर स्थानीय लोगों की नजर नहीं पड़ने  से वह डूब गई.  सुल्तानगंज गंगा घाट इन दिनों खतरनाक गंगा घाट बन गया है. जहां आए दिन डूबने की घटना हो रही है. बावजूद सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है. यहां नियमित गंगा स्नान करने वालों की भीड़ होती है. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि यहां हर समय एसडीआरएफ टीम की  नियुक्ति की जाए. गंगा घाट में बेरिकेटिंग और बैनर पोस्टर लगाने की आवश्यकता है. जिससे डूबने की घटना से बचा जा सके. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाकर शव कि खोजबीन में लग गई है.