पटना (PATNA) : BPSC पीटी परीक्षा का पेपर लीक मामले में EOU की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने बरहरा के BDO जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कहा जा रहा है कि BDO के खिलाफ EOU की टीम को कई सबूत हाथ लगे हैं. जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. BDO के बड़हरा स्थित आवास से EOU की टीम उन्हें लेकर पटना निकल गयी है. यह बीडीओ वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी परीक्षा में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार सरकार छात्रों के साथ 

बता दें कि BPSC पीटी परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर पूरे बिहार में सियासत गरमा गयी है. बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने BPSC पीटी के पेपर लीक मामले को काफ़ी गंभीर से लेते हुए अपने कटिहार आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि,बिहार में ज़ीरो टोलरेंस की सरकार है. बिहार सरकार छात्रों के साथ है, और इस तरह के परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर सरकार काफ़ी गंभीर भी है. इसकी जांच कर बहुत ही जल्द दोषियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में बिहार सरकार कुछ लोगों पर नज़र रख रही है.