सिवान (SIWAN) : पूरे देश में अजान VS हनुमान चालीसा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में भी इसको लेकर बयानबाजी जारी है. अब भाजपा के सुर में सुर मिलाते जदयू के नेता भी दिख रहे हैं.  लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान के विवाद में अब सीवान जदयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह भी कूद पड़े हैं.  

एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिवान जदयू सांसद कविता सिंह के पति और जदयू नेता अजय सिंह की जबान मंगलवार को फिसल गई.  अजय सिंह ने अजान करने वाले लोगों को पाकिस्तान जाने की बात कही गई. उन्होंने कहा अजान पाकिस्तान में होता है. हिंदुस्तान तो सदियों से हनुमान का देश रहा है और यहां पर हनुमान चालीसा होगा, यानी कि अजान करने वाले लोगों को पाकिस्तान में जाना होगा. अगर हिंदुस्तान में रहना है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना ही होगा. इतना ही नहीं मंच से इशारों इशारों में ही उन्होंने बिना किसी का नाम लिए मुगल के वंशजों को खूब लताड़ा.