नवादा (NAWADA) : गया किउल रेलखंड पर चातर हाल्ट के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. चातर हाल्ट के पास एक अनाधिकृत रेल फाटक है. मंगलवार शाम को किउल-गया मेमू सवारी गाड़ी गुजर रही थी. ट्रेन  के गुजरने से पहले एक स्कार्पियो वाहन इस फाटक से रेलवे पटरी को पार कर रहा था. इसी दौरान स्कार्पियो का चक्का फंस गया. वहीं गाड़ी में सवार सभी लोग अचानक स्कॉर्पियो छोड़कर उतर कर फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से रेल रोकने की काफी कोशिश की गई. रेल ड्राइवर के सूझबूझ के कारण स्कॉर्पियो ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ और रेलवे के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक मार कर ट्रेन को रोका गया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी स्वास्थ विभाग की बताई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग  की थी गाड़ी

बता दें कि रेलवे ट्रैक पार कर रहे स्वास्थ्य विभाग नवादा की स्कॉर्पियो गाड़ी है. ट्रेन रुकने के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लगभग आधा घंटा तक ट्रेन रेलवे लाइन पर खड़ी रही. ट्रेन से उतरकर लोगों व स्थानीय ग्रामीण के द्वारा स्कॉर्पियो को धकेल कर रेलवे ट्रैक से हटाया गया. जिसके बाद ट्रेन का आवागमन चालू किया गया है. सबसे बड़ी बात तो यह रही कि सभी लोग गाड़ी से उतर कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. बताया जाता है कि गाड़ी में चार लोग मौजूद थे. वाहन को देख सुझ-बुझ से तत्काल इंजन का ब्रेक लगाया गया. वाहन स्वास्थ्य विभाग का बताया जा रहा है. इसके बाद रेलवे व स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुए हैं.