रोहतास (ROHTAS) : खबर रोहतास जिला के अकबरपुर से है. यहां अकबर रोहतास थाना के अकबरपुर इलाके में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ठेला पर एक महिला को लेकर परिजन इलाज के लिए जा रहे हैं. वायरल वीडियो में बताया गया है कि अकबरपुर के 30 वर्षीय महिला उर्मिला देवी के लिवर में सूजन हो जाने के कारण उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर निकले हैं. लेकिन इलाज नहीं मिलने के बाद ठेला पर ही महिला को लेकर परिजन घर जा रहे हैं. वायरल वीडियो में ठेला वाला मरीज को पहुंचाने के लिए 50 रुपये किराया की बात करता है. इस वीडियो कि पुष्टि The news post नहीं करता है.  लेकिन जब सरकार ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है उसके बावजूद भी बहुत से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस तपती धूप में खुले ठेला पर बीमार महिला को लाया और ले जाया जा रहा है. यह तस्वीर रोहतास थाना के अकबरपुर बाजार की बताई जाती है. कहते हैं कि पैसे के अभाव में बेहतर तरीके से इलाज भी नहीं हो पा रहा है.