मोतिहारी (MOTIHARI) : देश में जारी हनुमान चालीसा का मामला गर्म है. हनुमान चालीसा को लेकर मोतिहारी का माहौल भी गर्म हो गया है. कई हिंदूवादी संगठनों ने मीना बाजार के हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मौके पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने बिहार झारखंड के क्षेत्र प्रमुख अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष हनुमान चालीसा और आरती का पाठ किया.
सभी कार्यकर्ताओं के बीच हनुमान चालीसा का वितरण
विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इधर देश में कुछ लोगों को हनुमान चालीसा के पाठ पर एतराज हो रहा है और हनुमान चालीसा का पाठ करने वालों को संप्रदायिक बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया है. इसके बाद सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिरों में वृहद पैमाने पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया जाएगा. संध्या समय शहर के बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता मीना बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. सभी कार्यकर्ताओं के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया. उसके बाद सामुहिक रुप से हनुमान चालीसा और हनुमान आरती का पाठ किया.
Recent Comments