नालंदा (NALANDA) : इन दिनों जिले में वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है. ताजा वीडियो महिला डांसर के ठुमके पर पिस्टल लहराने का है. जिसे हरनौत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. चर्चा है कि पिस्टल लहराने वाला युवक बिरमपुर का कन्हैया है जो कई कांडों का वांछित बताया जा रहा है. खुलेआम बार बालाओं के साथ पिस्टल से यह शख्स रिंग करता दिख रहा है.
चर्चा है कि हरनौत के गोनावां गांव में किसी का तिलक था. तिलक में बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया. दो बार बालाओं के साथ युवक ठुमका लगाते हुए अत्याधुनिक हथियार लहरा रहा है. हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो उन तक पहुंचा है. पुलिस उसकी जांच में जुटी है. हथियार लहराने वाला कन्हैया नामक युवक है. जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी.
Recent Comments