टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजद्रोह कानून के इस्तेमाल पर रोक लगाने के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं.

राहुल गांधी ने इस कानून से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए लिखा कि सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं. सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं. सच सुनना राजधर्म है, सच कुचलना राजहठ है. डरो मत!

क्या है मामला?

दरअसल, राजद्रोह के कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने इस कानून के पुनर्विचार पर हो रहे सुनवाई तक राजद्रोह कानून के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई पूरी होने तक ना ही कोई राजद्रोह कानून के तहत कोई मुकदमा दर्ज किया जाए और जो मामले अभी लंबित है उन्हें यथास्थिति रखी जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि राजद्रोह के आरोप में जो आरोपी जेल में बंद हैं, वो जमानत के लिए अर्जी दे सकते हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि इससे जुड़े निर्देश केंद्र राज्यों को जारी करेगा.

केंद्र राजद्रोह कानून पर रोक के पक्ष में नहीं

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राजद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कानून पर रोक न लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र इस बारे में राज्यों को निर्देश देगा कि एसपी या उससे ऊंचे स्तर के अधिकारी की मंजूरी के बिना किसी पर भी राजद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. इसके विरोध में याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल ने दलील देते हुए कोर्ट में कहा कि राजद्रोह कानून पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर रोक लगा दी और कहा कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है. नागरिकों के अधिकारों की रक्षा सबसे जरूरी है. इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगी.