पटना (PATNA) : जातीय जनगणना पर बिहार की सियासत गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. जानकारी के जातीय जनगणना पर उन्हें सीएम ने भरोसा दिया है. नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस मामले में कुछ काम शुरू किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तेजस्वी ने यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार ने कहा कि जनगणना नहीं कराएंगे तो फिर सड़क पर उतरने के अलावा कोई चारा नहीं है. फिलहाल जब उन्होंने आश्वासन दिया है तो इंतजार जरूरी है. उनसे मुलाकात के पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि वो हर कीमत पर बिहार में जातीय जनगणना चाहते हैं और इसे पूरा होने तक वो प्रयास जारी रखेंगे.
Recent Comments