शेखपुरा(SHEKHPURA): सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 6 छात्राएं एक साथ बीमार हो गई. जिन्हें विद्यालय प्रबंधन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. इस बाबत वार्डन रेखा कुमारी ने बताया कि गर्मी के कारण सभी छात्राओं की तबियत खराब हो गई. जिनमें पुरैना गांव की अंशु कुमारी एवं अन्नू कुमारी, कुसुंभा गांव की शिवानी कुमारी, ढेवसा डीह की आशा कुमारी, कुरौनी की अनुराधा कुमारी, कुसुंभा हाल्ट की राखी कुमारी शामिल है. सभी बीमार छात्रायें कक्षा 6 में अध्ययन रत्त हैं. उन्होंने बताया कि नियमित रूप से बिजली नहीं रहने के कारण छात्रावास में लगी बैटरी डिस्चार्ज हो गई. जिसके कारण पंखा भी बंद हो गया. अधिक गर्मी के कारण सभी की तबियत खराब हो गई. सभी को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. इलाज के बाद सभी की हालत ठीक बताई जा रही है.
गर्मी के कारण कस्तूरबा स्कूल की 6 छात्राएं बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती

Recent Comments