कटिहार(KATIHAR) : बिहार के कटिहार रेलवे में रेल पुलिस का दागदार दामन फिर से शर्मसार हो गया है .रेलवे की खाकी वर्दी फिर जांच के कठघरे में आ खड़ी हुई है . जख्मी वेंडर बिकाऊ साहनी ने बताया कि रोटी-सब्जी और पानी बेचने वालो से बढ़ती महंगाई की मार बताकर 20 हजार की वसूली को बढ़ाकर अब पूरे 50 हजार का रेट फिक्स कर डाला है . ये पुलिसिया रेट की बढोतरी दो अवैध वेंडरों के ठेकेदारों के बीच दावेदारी पर कटिहार रेल पुलिस के बाबुओं ने की है.मामला का सनसनीखेज खुलासा तब हुआ जब परस्पर दो अवैध वेंडरों के ठेकेदारों के बीच ठेकेदारी को लेकर तानातानी मारपीट में तब्दील हो गयी.
यह है मामला
पीड़ित वेंडर बिकाऊ साहनी की माने तो रेलवे में अवैध वेंडरों के ठेकेदार साधु राय की मासिक पुलिसिया क़िस्त 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार होने की वजह सिर्फ हम थे. हम चाहते थे कि अब मेरे द्वारा यह अवैध वेंडरों का कारोबार रेल पुलिस की मदद पर चलता रहे. इसको लेकर रेल थाना के बड़ा बाबू और इंस्पेक्टर से बात 50 में फाइनल हो गया .साधु राय पहले 20 हजार देता था. हमने रेल पुलिस को 50 हजार महीना देने का बात फाइनल कर दिया. लेकिन इसके बाद भी यह काम अवैध ठेकेदार साधु के पास ही रह गया. साधु 20 के जगह 50 देने लगा. साधु के दांया हाथ माने जाने वाले लोगों ने मुझे पीटकर अधमरा कर डाला .उसने यह भी बताया कि 60 रुपए रोज देने वाला लगभग 100 वेंडर हैं जो रोजना साधु राय को रुपए देते हैं
अवैध वेंडर मामले रेल पुलिस के कप्तान डॉ संजय भारती ने ये कहा
बिकाऊ साहनी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और पिछले 20/ 25 सालों से कटिहार में बस गया है. रोटी को लेकर जो मामला आया है वह भी रेल थाना क्षेत्र में उसने मामला दर्ज नहीं कराई है. फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर गौर करते हुए जांच कराई जा रही है. बहरहाल मामले में रेल पुलिस प्रशासन द्वारा इस दिशा में कितना ठोस कदम उठाया जाएगा या जांच के नाम पर ढाक के तीन पात ही बनकर रह जाएगा और ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को अवैध वेंडर द्वारा मिलने वाली रोटी अब रजिस्टर्ड वेंडरों के द्वारा मुहैया करवाई जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल बिकाऊ बिकाऊ साहनी वेंडर बिकाऊ साहनी कटिहार सदर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है.
Recent Comments