सिवान(SIWAN) : बिहार में नीतीश बाबू की सरकार लगातार यह दावा करती आ रही है कि राज्य में पूर्णतः शराबबंदी है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसमें यह देखा जा सकता है कि नशे की हालत में एक युवक सड़क के बीच में ही सो गया है और सीएम नीतीश कुमार को शराब बंद करने लेकर अनाप सनाप बोल रहा है.  युवक को देखने के लिए लोगों का कुछ देर तक मजमा लगा रहा.

वायरल वीडियो सीवान के मौलेश्वरी चौक का

सोशल मीडिया पर नशे की हालत में सड़क के बीचों-बीच सोए युवक का जब वीडियो वायरल होने लगा तो पता करने पर यह वीडियो सीवान के मौलेश्वरी चौक का बताया जा रहा है. वीडियो देर रात का है जो कि एक शराबी नशे में तो जरूर है लेकिन उसे यह जरूर याद है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कर रखी है. जिसको लेकर शराबी युवक नीतीश कुमार को बार बार अनाप सनाप बोल रहा है.

पुलिस को खबर तक नहीं

हालांकि इस संबंध में जब सीवान पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो उनलोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है. वैसे ये कोई  नया मामला नहीं है. इसके पहले भी सीवान से कई अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते आया है. कुछ में पुलिस ने कार्रवाई की है तो कुछ में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.