पटना (PATNA) : पटना BJP दफ्तर में CTET/BTET अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने बीजेपी दफ्तर में घूम-घूम कर नेताओं से भीख मांगी. हाथ में कटोरा लेकर नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा सातवें चरण की विज्ञप्ति जल्द से जल्द सरकार जारी करें, यह मांग है हम लोगों की. अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. तमाम अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर में जाकर ऐसे ही अब भीख मांगेंगे. CTET और BTET पास अभियार्थियों ने मेरिट लिस्ट जारी करने के मांग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के दफ्तर में भीख का कटोरा लेकर भीख की मांग की और विरोध जताया. छात्रों की मांग है कि जल्दी से मेरिट लिस्ट जारी की जाए.
100000 लोगों ने किया आवेदन
वहीं टीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के तरफ से इन्हें अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई. विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसके आक्रोश में यह तमाम अभ्यर्थी गुरुवार को जदयू दफ्तर पहुंचे और दफ्तर का घेराव करके शिक्षा मंत्री से आश्वासन और नोटिफिकेशन की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री नहीं चाहते हैं कि इन छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो. अभ्यर्थियों ने बताया है कि लगभग 100000 की संख्या में उन्होंने आवेदन किया था.
Recent Comments