टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर में शुरु हो गया है. लोकसभा के 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर यह कांग्रेस का एक बड़ा कार्यक्रम है. इसका उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं. पूरे देश से कांग्रेस के नेता शिविर में हिस्सा ले रहे हैं.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. दलित और अल्पसंख्यक भयभीत हैं. उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने वाली पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से आगे आकर संघर्ष करना होगा. संगठन को मजबूत और धारदार बनाना होगा. सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि आज देश में गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किया जा रहा है. देश में एक दूसरे समुदाय के बीच नफरत फैलाई जा रही है. इसे रोकने की जरूरत है. इस चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने भी अलग से युवा इकाई को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. इस चिंतन शिविर में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शिरकत कर रहे हैं.
Recent Comments