दिल्ली(Delhi): पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी काँग्रेस, संगठन और सरकार में फेरबदल संभावना है. इसे लेकर काँग्रेस के अंदर बैठकों का दौर जारी है. बता दें कि राजस्थान काँग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच लगातार खींचतान की खबरें आती रहती हैं. पंजाब में अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद जैसे वहाँ राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी, ठीक वहीं परिस्थिति राजस्थान में ना हो, इसकी तैयारी काँग्रेस पहले ही कर लेना चाहती है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान मंत्रिमंडल में बड़ी फेरबदल हो सकती है. वहीं पार्टी में खाली पड़े पदों को के लिए भी नियुक्ति की जाएगी. इसका असर दिल्ली में भी देखा जा सकता है. सचिन पायलट दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने संगठन के बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. वहीं पायलट के कुछ और नेताओं से भी मिलने की खबर है. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा की भी राहुल गांधी से मुलाकात की खबर है. साथ ही ये भी खबर है कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी कुछ दिनों से दिल्ली मे ही मौजूद हैं. इन सारी खबरों के आधार पर मानें तो राजस्थान में बड़े बदलाव हो सकते हैं.

1 अक्टूबर को राजस्थान जाएंगे दिग्विजय सिंह   

कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 1 अक्टूबर को राजस्थान दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे राजस्थान सरकार के मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात करेंगे. दिग्विजय सिंह इस दौरे पर मुख्य रूप से महंगाई के विरुद्ध काँग्रेस के अभियान को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. जिसके लिए वहाँ वे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. लेकिन खबरों की माने तो दिग्विजय सिंह वहाँ पर विधायकों का मन टटोलने जा रहे हैं. जिसके बाद काँग्रेस पार्टी अपना आखिरी फैसला लेगी.