रांची (RANCHI )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात में रांची से 25 किलोमीटर दूर देवरी  गांव की महिलाओं का जिक्र किया है.देवरी गांव को एलोवेरा  विलेज के रूप में भी लोग जानते हैं.देवरी गांव इन दिनों चर्चा में है.प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया है.आम लोगों की जिंदगी का हाल ये है 
की एक दिन में सैंकड़ों बार कोरोना शब्द हमारे कानों में गूंजता है. सौ साल में आयी सबसे बड़ी वैश्विक महामारी कोविड -19 ने हर लोगों को बहुत कुछ सिखाया है. हेल्थकेयर और वेलनेस को लेकर लोगों में  जिज्ञासा के साथ साथ जागरूकता भी बढ़ी है.

सैनिटाइज़र बनाने वाली कंपनियों ने एलोवेरा खरीदा 

पीएम मोदी ने कहा की देश में प्रचुर मात्रा में पारम्परिक रूप से नेचुरल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. जोकि सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.उन्हें एक पत्र  के माध्यम से 
झारखण्ड के एलोवेरा विलेज के बारे में जानकारी मिली है.रांची के पास देवरी गांव की महिलाओं ने मंजू कच्छप जी के नेतृत्व में बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय से एलोवेरा की खेती का प्रशिक्षण  प्राप्त करने के बाद एलोवेरा की खेती शुरू की थी.इस खेती से न केवल स्वास्थ के क्षेत्र में लाभ मिला बल्कि इन महिलाओं की जीविकोपार्जन  का साधन बन गया.कोरोना काल में इनलोगों की अच्छी आमदनी भी हुई.सबसे बड़ा कारण यह हुआ की सैनिटाइज़र बनाने वाली कंपनियों ने सीधे इन्ही से एलोवेरा खरीद रही थी.कई एकड़ में एलोवेरा की खेती की जा रही है.40 महिलाओं की टीम इस कार्य में लगी हुई है.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )