रांची ( ranchi) - भारत सरकार द्वारा लाये गए तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के कई किसान संगठनों ने भारत बंद का आवाह्न किया है. यह भारत बंद कल यानि 27 सितंबर को करने की घोसणा की गई है. इस भारत बंद को देश के कई विपक्षी दलों ने समर्थन देने का ऐलान किया है. इस बंद में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व में देश भर के 40 किसान संगठन हिस्सा लेंगे. भारत बंद के बहाने विपक्षी दल मिलकर केंद्र सरकार की घेराबंदी करना चाहेंगे. इस बंद में काँग्रेस, माकपा, तृणमूल काँग्रेस, राजद, टीडीपी आदि तमाम विपक्षी दलों ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. इस बंद को लेकर केंद्र सरकार ने बंद समर्थकों को दिल्ली में प्रवेश ना करने की सलाह दी है. वहीं किसान मोर्चा ने सभी से भारत बंद को समर्थन देने की अपील की है साथ ही किसी भी प्रकार की हिंसा ना करने की भी विनती की है.
कब तक चलेगा किसानों का भारत बंद
किसानों द्वारा कल होने वाला भारत बंद सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक रहेगा. इस दौरान तमाम तरह की दुकानें और आवागमन बंद रहेंगे. हालांकि, किसान संगठनों ने एम्बुलेंस, कोविड से जुड़े कार्यों मे लगे वाहन और छात्रों को आवाजाही करने की छूट की घोषणा की है.
Recent Comments