मुंगेर (MUNGER )बिहार पंचातयत चुनाव के पहले चरण के 10 जिलों के 12 प्रखंडों पर हुए मतदान के बाद  रविवार को सुबह 8  बजे से जिला मुख्यालयों पर काउंटिंग जारी है.मतगण्ना केंद्रों के अंदर और बाहर सुरक्षा चाक -चौबंद है.मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड से मनिकपुर पंचायत से मीणा देवी मुखिया पद की प्रत्याशी थी.मीणा देवी बिहार पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी हैं.लेकिन मुखिया के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.जीते हुए उम्मीदवार किरण चौधरी लगातार दूसरी बार मुखिया पद  के लिए चुनाव जीती हैं. 

मतगणना कक्ष में छह उम्मीदवार या फिर उनके एजेंट की बैठने की व्यवस्था 

जानकारी के मुताबिक जमुई के खरडीह पंचायत से पंचायत समिति पद से उषा सेवी को हार का सामना करते ही  सेहत बिगड़ गया है.नजदीकी अस्पताल में उन्हें भर्ती  कराया गया है.सभी जिलों में मतगणना जारी है.नवादा जिले में मतगणना प्रक्रिया धीमी गति रही है.गया मतगणना केंद्र पर मोबाइल लेकर घूमने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों को पुलिस ने पिटाई की है.मतगणना केंद्रों के बाहर गमागहमी का माहौल बना हुआ है.कई प्रत्याशियों के समर्थक भी केंद्र के बाहर मौजूद हैं.चुनाव के परिणाम भी अब जारी हो रहे हैं.जिनके पास प्रवेश कार्ड है ,वहीं लोग अंदर जा सकते हैं.मतगणना कक्ष में छह उम्मीदवार या फिर उनके एजेंट की बैठने की व्यवस्था है.एक समय पर एक ही व्यक्ति  को बैठने की  अनुमति दी गयी है. 
 
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )