लखनऊ (LUCKNOW ): उत्तरप्रदेश में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.राजभवन में शाम को सभी को बुलाया गया था.योगी कैबिनेट में 7 नए मंत्री बनाये गए हैं.विधानसभा चुनाव से पूर्व मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.कोरोना काल में 3 मंत्रियों का निधन हो चूका था.योगी सरकार का ये दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार है.कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ,चेतन चौहान,और राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन से पद खाली था.
जितिन प्रसाद ने भी लिया शपथ
सभी नए मंत्रियों को राजभवन में राजयपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाया शपथ ग्रहण. छत्रपाल सिंह गंगवार,पलटू राम ,संगीता बलवंत ,जितिन प्रसाद,समेत सात नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाया गया.उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजभवन में मौजूद थे.उत्तरप्रदेश कैबिनेट विस्तार में सबसे पहले जितिन प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली है.जितिन प्रसाद जून 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे.बता दें कि जितिन प्रसाद कांग्रेस से बीजेपी में आये हैं.पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके जितिन प्रसाद.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी ,(रांची ब्यूरो
Recent Comments