धनबाद(DHANBAD)-ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले के तार धनबाद से भी जुड़े हैं. ड्रग्स मामले में मुम्बई की एनडीपीएस कोर्ट से मनीष राजगढ़िया और अवीन साहू को जमानत मिल गई है. धनबाद के कतरास निवासी मनीष के जमानत मिलने से उसके दोस्त और पड़ोसी बहुत ही ख़ुश हैं.
कौन है मनीष राजगढ़िया
मनीष राजगढ़िया धनबाद के कतरास इलाके का रहने वाला है. मनीष के पिता एक बड़े उद्योगपति हैं. उनका ओड़िसा में आयरन स्पंज का कारोबार है. मनीष का परिवार पहले कतरास के मस्जिद पट्टी में रहता था. बाद में ओड़िसा शिफ्ट हो गया. उसके चाचा अभी भी कतरास में रहते हैं. बता दें कि कतरास निवासी मनीष आरोपी नंबर 11 है. एनसीबी के अनुसार मनीष को 2 . 5 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया था, जबकि उनके वकील का कहना है कि मनीष के पास ड्रग्स नहीं थे.
कुल 8 की हुई थी गिरफ़्तारी
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुम्बई से गोवा जा रही क्रूज पर छापा मारा था. छापेमारी में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ मनीष समेत अन्य को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा था. मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस पूरी जांच-पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. बता दें कि मनीष पर पहले भी गांजा तस्करी में शामिल होने का आरोप लगे हैं. वहीं इस बार इस शख़्स के तार बॉलीवुड से जुड़ गए हैं. मुंबई के चर्चित आर्यन केस की तार बिहार के मोतिहारी के साथ झारखंड के धनबाद से भी जुड़ गए हैं.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments