दिल्ली (DELHI ) -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के रोम पहुंच गए हैं.16 वीं G -20 शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेंगे.30-31 अक्टूबर तक होने वाले शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री शामिल होंगे. पीएम मोदी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इटली में रहेंगे.आर्थिक तौर पर सबसे समृद्ध टॉप 20 देशों के G -20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UN में आयोजित बैठक काप -26 में भी हिस्सा लेंगे. ब्रिटेन के ग्लासगो में 2 नवंबर से जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र में हिस्सा लेंगे.
कोरोना के बाद आमने सामने होगी पहली बैठक
अगले पांच दिनों में पीएम कई बहुराष्ट्रीय समारोहों व आयोजनों में हिस्सा लेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ,ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरीसन ,वेटिकन में पॉप फ्रांसिस समेत कई राष्ट्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे. विमर्श होगा कि महामारी कोरोना के बाद G -20 देश किस तरह से फिर से वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकते हैं. कोविड -19 के बाद देशों के प्रमुखों की यह आमने सामने की पहली बैठक होगी.
रिपोर्ट_रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments