टीएनपी डेस्क : चीन के पास मानव संसाधन बहुत थे लेकिन मानव संसाधन का बेहतरीन उपयोग चीन अच्छी तरह से किया है.क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देने के कारण वहां टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन का काम बहुत तेजी से होता रहा है. यही कारण है कि विश्व में अमेरिका के बाद चीन की ही चर्चा होती है. टेक्नोलॉजी में दिन रात काम करने के कारण इसका विकास होता है.चीन इस दिशा में काफी आगे है. इंटरनेट सेवा कि हम बात करें तो जहां भारत में हम 5G की सेवा ले रहे हैं. बहुत सी जगह पर यह भी उपलब्ध नहीं है. वहीं चीन कहां से कहां बढ़ गया है.

चीन‌ में इंटरनेट सेवा की छलांग आपको चौंका देगी

ताजा जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की भारत का पड़ोसी देश चीन टेक्नोलॉजी के मामले में एक बार फिर लंबी चलांग लगाया है. इंटरनेट सर्विस के क्षेत्र में उसने बड़ा मुकाम हासिल किया है. दुनिया का पहला 10G क्लाउड ब्रॉडबैंड इंटरनेट शुरू किया है. यह इतनी फास्ट इंटरनेट सेवा है कि 90 GB की फाइल मात्र 72 सेकंड में डाउनलोड हो सकती है.

यह सर्विस बताया जा रहा है कि यह सर्विस से मौजूद गीगाबाइट ब्रॉडबैंड की स्पीड को काफी पीछे छोड़ देगी. इस उपलब्धि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट टेक्नोलॉजी के स्टैंडर्ड को एक नया स्वरूप दिया है.पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. यह अत्यधिक सर्विस  F5G-A ( एनहैंस्ड आल ऑप्टिकल नेटवर्क ) नाम दिया गया है, 50G-PON इंफ्रास्ट्रक्चर पर बेस्ट है. बताया जा रहा है कि 10g सर्विस को चीन टेलीकॉम ने शंघाई के यांगपू जिले में सरकार के सहयोग से लांच किया है.यह 10G ब्रॉडबैंड सामान्य फाइबर कनेक्शन से लगभग 10 गुना तेज है.जब 8k क्वालिटी वाले 2 घंटे की फिल्म को पलक झपकते डाउनलोड कर देगा. जानकार बताते हैं कि मनोरंजन के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में इस फास्ट इंटरनेट सेवा का बड़ा लाभ लोगों को मिल सकेगा.