टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आजकल के डिजिटल दौर में लोग ऑनलाइन यानी यूपीआई पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन कैश का भी लेन-देन लोग करते है.ऑनलाइन के साथ अब ऑफलाइन में भी ठगी शुरू हो गई है. जहां 500 के नोटों में बड़ा घोटाला हो रहा है.यदि आप भी 500 नोट का बंडल किसी से लेते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना आपको चूना लग सकता है.

500 के नोटों की बंडल में घोटाला हो रहा है

दअरसल सोशल मिडिया 'x' पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है कि कैसे 500 के नोटों के बंडल में घोटाला हो रहा है.जिसमे आपको ज्यादा तो नहीं लेकिन फिर भी 4 से 5 हज़ार तक का घाटा लग सकता है.चलिए हम आपको बता देते है कि इस वायरल वीडियो में आख़िर है क्या.

काफी तेजी से वायरल हो रहा है स्कैम का वीडियो 

दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्‍स नोटो की बैंडल लेता है और उसे गिनना शुरू कर देता है.नोट को गिनते समय उसे कुछ गड़बड़ समझ में आता है और वह रुक जाता है.जब चेक करता है तो काफी हैरान रह जाता है क्योंकि गड्डी के अंदर एक 500 के नोट के सामने से 2 नोटें मोड़कर छिपाई गई होती है.जिसे गिनने में वह 4 लग रही होती है, यानी सीधा हजार रुपये का चूना.

बंडल गिनते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

 वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में अब इसको लेकर जागरूकता फ़ैलाई जा रही है और लोगों से कहा जा रहा है कि जब भी आपको किसी भी नोट की बंडल मिले तो आप अलग-अलग करके गिने,बंडल के अंदर से ही उन्हें गिनने की गलती ना करें.ऐसा करने से आप इस घोटाला से बच सकते है.