TNP DESK- अफगानिस्तान के पश्चिम हैरात में भीषण सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि निर्वासित प्रवासियों से भरी एक यात्री बस, ट्रक और मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई. इसके बाद देखते ही देखते बस में आग लग गई. इस  हादसे में 71 लोगों की मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि इसमें 17 बच्चे भी शामिल है.

यह भीषण दुर्घटना तब हुई जब इस्लाम क़ला सीमा से काबुल जा रहा 580 यात्रियों वाला एक वाहन रिंग रोड पर एक मोटरसाइकिल और माज़दा ट्रक से टकरा गया. टक्कर के बाद, वाहन में आग लग गई, जिससे कई लोगों की दुखद मौत हो गई.घटना के बाद, राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के सहयोग से मृतकों के शवों को 207वीं अल-फ़ारूक कोर के शीतगृह में ले जाया गया. पीड़ितों के शवों को दफ़नाने और काबुल ले जाने की तैयारी चल रही है.

सोशल मीडिया पर घटना के समय का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की बस धू धू कर जल रही है. सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक बस में ईरान से निर्वासित किए गए अफगान नागरिक सवार थे जो काबुल की ओर जा रहे थे. बस में सवार सभी यात्री प्रवासी थे.