पलामू (PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव के मुगलजान टोला में सोमवार देर रात बड़ी डकैती की घटना सामने आई है. एक दर्जन से अधिक डकैतों ने स्थानीय निवासी मृत्युंजय मेहता के घर पर धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने गृहस्वामी और उनकी पत्नी को लोहे के रॉड और हथियार के बल पर घायल कर दिया. दोनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में चल रहा है.
डकैतों ने रात करीब 11 बजे से लेकर 3 बजे तक घर में वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार के अनुसार, डकैत सोना–चांदी के आभूषण, इंडक्शन चूल्हा और नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान लूटकर फरार हो गए.
.jpeg)
गृहस्वामी ने बताया कि छत से आवाज आने पर जब वह बाहर निकले, तभी दो डकैत नीचे उतरे और झड़प हो गई. इसके बाद चार और डकैत पिस्तौल और चाकू के साथ अंदर घुस गए और दंपति को बांध दिया। कुछ अन्य डकैत घर की घेराबंदी किए हुए थे. डकैतों ने बक्से और अटैची खंगालकर कीमती सामान अपने कब्जे में कर लिया.
पीड़ित का कहना है कि डकैतों ने उनसे खाना और सिगरेट की मांग भी की, लेकिन उनके मना करने पर धमकी दी कि पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अफजल अंसारी और सीडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के आवेदन देने के बाद लूटे गए सामान का पूरा विवरण स्पष्ट हो सकेगा. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

Recent Comments