रांची(RANCHI):झारखंड और बंगाल में कोयला चोरी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई देखी गई. कोयला के काले खेल से कैसे करोड़ों अरबों रुपये अवैध तरीके से कमाए गए है. इसकी कलई खुल रही है. दोनों राज्य के करीब 20 से अधिक ठिकानों पर ईडी की टीम अहले सुबह से छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में अब तक कई चौकने वाले दस्तावेज बरामद किए गए. जिसमें कोयले के खेल का पूरा लेखा जोखा है. करोड़ों रुपये नगद भी बरामद किए गए है. साथ ही जेवरात देख कर भी ईडी के अधिकारी चौक गए. ऐसा लग रहा था की किसी आभूषण दुकान में वह पहुंच गए हो.
दरअसल धनबाद,दुमका और बंगाल में कोयला चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की एक बड़ी टीम कार्रवाई कर रही है. अहले सुबह एक साथ झारखंड के 16 से अधिक ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची साथ ही बंगाल में भी दर्जनों जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी में कोयला के खेल का बड़ा सिंडीकेट का भी खुलासा होने की संभावना है.ईडी को शक है कि कोयला के जरिए अवैध तरीके से धन शोधन किया गया है. जिसमें करोड़ों रुपये बनाए गए है.
अगर बात धनबाद के एल बी सिंह और कुभ नाथ सिंह की बात करें तो दोनों बड़े कारोबारी में शामिल है. इनके सरायढेला, कुसुम विहार समेत दर्जनों ठिकानों पर सुबह 6 बजे एक बड़ी टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस छापेमारी में अब तक सूत्रों की माने तो करोड़ों रुपये के लेन देन के दस्तावेज मिले है. साथ ही करोड़ों रुपये के प्रॉपर्टी के पेपर की तहकीकात की जा रही है. इसमें कोयला के खेल का पूरा ब्योरा भी टीम को हाथ लगा है. जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. मोबाईल फोन से कई जानकारी निकली है. सूत्रों की माने तो जैसे ही टीम कारोबारी के घर पहुंची उतने देर में कई जानकारी मोबाईल फोन से हटाने की भी बात सामने आई है.
इसके अलावा दुमका के बड़े पत्थर कारोबारी में शामिल अमर मण्डल के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंची है. ईडी की टीम यहां छापेमारी कर रही है. सूत्रों की माने तो पत्थर के साथ साथ कोयले के कारोबार में भी इनका बड़ा हाथ है. कोयले के जरिए बड़े पैमाने पर खेल हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है. घर के अंदर सभी के मोबाईल फोन को जब्त किया गया है. डिजिटल गैजेट्स की तहकीकात की जा रही है. जिसमें कई जानकारी निकल कर सामने आई है. साथ ही कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है. जिसमें बड़े पैमाने पर खेल का जिक्र है.
अब अगर बंगाल की बात कर ले तो बंगाल में भी कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश जारी है. जिसमें अब तक करोड़ों रुपये नगद समेत जेवरात बरामद किए गए है.सभी का मूल्यांकन किया जा रहा है. नोटों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई है. इसके अलावा घर में मौजूद दस्तावेज की जांच की जा रही है. फिलहाल दोनों रेड अलग अलग केस में हुई है. लेकिन धनबाद-दुमका और बंगाल सभी का तार एक साथ जोड़ कर टीम देख रही है. खेल पूरा एक सिंडीकेट बना कर खेला गया है.

Recent Comments