टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड के गढ़वा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां किशोरी के घरवालों ने ही उसे मारकर जला दिया है.गनीमत रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले का खुलासा हो गया.चलिए जान लेते है पूरा मामला आखिर है क्या.
किशोरी की हत्या कर उसके परिजनों द्वारा शव को जलाने का प्रयास
पूरा मामला गढ़वा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक किशोरी की हत्या कर उसके परिजनों द्वारा शव को जलाने का प्रयास किया गया.तब ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जलती चिता से शव को उतारकर अपने हिरासत में ले लिया.इस मामले में मिली सूचना के अनुसार मृतका के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया गया है.
प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला
बताया जाए कि लड़की के घर वालों ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसको एक युवक के साथ देख लिया था.जानकारी के मुताबिक जब घरवालों ने लड़के के साथ देखा तो वह आग बबूला हो गया.वही उसके बाद उसकी हत्या कर दी और पुलिस से छुपाने के लिए उसके शव को जलाने ले जाने लगे.घटना को छुपाने के लिए परिजनों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
मौके पर पहुंच गई पुलिस
वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत श्मशान घाट पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन और अन्य ग्रामीण मौके से फरार हो गए.पुलिस ने जल रही चिता से शव को निकालकर सुरक्षित कर लिया.यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए.जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया, जो इस मामले के संदिग्ध आरोपी माने जा रहे है.इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है.
पढे पुलिस ने क्या कहा
थाना प्रभारी ने बताया कि यह अत्यंत संवेदनशील और जघन्य मामला है.दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हत्या, साक्ष्य नष्ट करने और षड्यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.

Recent Comments