रांची (RANCHI): उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में विकास योजनाओं, जन शिकायत निवारण, राजस्व मामलों और आगामी “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई.
.jpeg)
स्थापना दिवस आयोजन पर उपायुक्त ने जताई संतुष्टि
उपायुक्त ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संबंधित अधिकारियों की सराहना की और कहा कि सभी विभाग एकजुट होकर इसी तरह बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें.
21 नवंबर से शुरू होने वाले ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम पर निर्देश
उपायुक्त ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को योजनाओं का लाभ सहज रूप से मिले और किसी नागरिक के साथ दुर्व्यवहार न हो.
उन्होंने कहा – “संवेदनशीलता न भूलें, पारदर्शिता रखें और सही जानकारी दें.”
अनुशासन पर सख्त निर्देश
उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधानों से कहा कि वे अधीनस्थ कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें.
महत्वपूर्ण निर्देश:
सभी कर्मचारी आई-कार्ड पहनें
नियमित बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें
समाहरणालय आने वाले नागरिकों को स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराएं
किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया जाए
साथ ही, समाहरणालय की साफ-सफाई और जन शिकायत कोषांग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख बिंदु
1. विकास योजनाओं की प्रगति
मनरेगा, पीएम आवास (ग्रामीण/शहरी), अबुआ आवास, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत सरोवर आदि योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई.
लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए समय-सीमा तय की गई.
2. राजस्व संबंधी मामले
लगान, म्यूटेशन, दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का तुरंत निष्पादन
भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
3. जन शिकायत निवारण
जनता दर्शन और लोक शिकायत निवारण प्रणाली की समीक्षा
झारखंड लोक सेवा का हक अधिनियम के तहत लंबित सेवा मामलों का त्वरित समाधान
विभागों को समयबद्ध सेवा प्रदान करने का निर्देश
4. स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाएँ
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को और मजबूत करने का आदेश
जिला अस्पतालों में दवाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा
उपायुक्त का सख्त संदेश
उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्य हासिल करें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करें.
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Recent Comments