धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बहुचर्चित मटकुरिया गोलीकांड में गुरुवार को कोर्ट का फैसला टल गया है.  अब छह दिसंबर को फैसले की तिथि तय की गई है.  जानकारी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने 6 नवंबर को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 20 नवंबर को फैसले की तारीख निर्धारित की थी. लेकिन अब फैसला छह  दिसंबर को आएगा. 

 बता दें कि धनबाद के मटकुरिया में 27 अप्रैल 2011 को बीसीसीएल के आवासों को अतिक्रमण मुक्त कराने गए पुलिस बल के साथ झड़प हुई थी. इस घटना में उस समय के एसपी रविकांत धान जख्मी हो गए थे. वहीं चार लोगों की मौत हो गई थी. उस समय के एसडीओ जार्ज कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर पुलिस ने बैंक मोड़ थाने में प्राथमिक  दर्ज की थी. 

अनुसंधान के बाद पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था .जानकारी के अनुसार सुनवाई के दौरान दो पूर्व मंत्री की मौत हो गई है. इस मामले में पूर्व मंत्री मन्नान मलिक सहित अन्य आरोपी हैं .जिन दो मंत्रियों की मौत हुई है, उनमें पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, पूर्व मंत्री ओपी लाल शामिल है. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह भी इस मामले में आरोपी थे. उनकी  2017 में हत्या कर दी गई थी.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो