टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बंजी जंपिंग इन दिनों लोगों का शौक बन चुका है. लोग जहां भी दूसरे जगह घूमने के लिए चाहते है तो बंजी जंपिंग जरूर करते है.जिसमे काफी ज्यादा एडवेंचर होता है.लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालते है.इन दिनों सोशल मीडिया पर बंजी जंपिंग का एक बहुत ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग परेशान है.
बहुत ही खौफनाक है वीडियो
वीडियो में हैरान करने वाली बात यह है कि एक लड़की को इस दौरान हार्ट अटैक आ गया है.अभी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है.जिसने एडवेंचर लवर्स को सकते में डाल दिया है. दावा किया जा रहा है कि बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) के दौरान एक लड़की की डर के मारे हवा में ही मौत हो गई, क्योंकि उसे हार्ट अटैक आ गया.
लड़की बंजी जंपिंग से पहले काफी डरी हुई है
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बंजी जंपिंग से पहले काफी डरी हुई है. लेकिन फिर भी वह इस रोमांच का मजा लेने के लिए तैयार है. जैसे ही वह ऊंचाई से छलांग लगाती है, वह जोर से चीखती है, और कुछ देर बाद ही उसकी आवाज एकदम शांत हो जाती है और शरीर निढाल होकर झूलने लगता है.
पढे क्या है वीडियो की सच्चाई
आपको बताये कि वीडियो में जो लड़की दिखाई जा रही है कि उस लड़की की पहचान यूक्रेन की व्लॉगर येसेनिया के रूप में हुई है. इसको यूट्यूब चैनल @esenia__ua पर शेयर किया था. इस एक्सट्रीम एडवेंचर के दौरान डर के मारे बेहोश हो गई थी.
फर्जी वीडियो है
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो पूरी तरीके से झूठ है, इसको गलत तरीके से दिखाया गया है. लड़की सिर्फ बेहोश हुई थी उसकी मौत नहीं हुई है.इसलिए कभी भी भ्रामक वीडियो को धड़ल्ले से शेयर नहीं करना चाहिए.

Recent Comments