टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हमीरपुर जिले के रमना गांव के पास सड़क किनारे एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में चौंकाने वाला खुलासा कर दिया. हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि महोबा जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव ने की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड और कार भी बरामद कर ली गई है.

मृतका की पहचान और परिवार का बयान
मृत महिला की पहचान महोबा की रहने वाली 30 वर्षीय किरण देवी के रूप में की गई. सूचना मिलते ही किरण का भाई विजय कुमार हमीरपुर पहुंचा. उसने पुलिस को दो नाम बताए, किरण का पति और एक पुलिस अधिकारी.

किरण की शादी सीआरपीएफ जवान विनोद सिंह से हुई थी. पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. किरण ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा को लेकर कबरई थाने में शिकायत भी की थी.

प्यार, तनाव और कत्ल—पूरी कहानी
जांच में सामने आया कि किरण और सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव के बीच नज़दीकी बढ़ गई थी. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से मिल रहे थे.

12 नवंबर को अंकित ने एक परिचित से कार उधार ली और किरण को साथ लेकर हमीरपुर पहुंचा. रास्ते में कई CCTV कैमरों में दोनों की तस्वीरें कैद हुईं.

शाम को मौदहा इलाके में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जो बढ़ता गया. पुलिस के अनुसार गुस्से में अंकित ने कार में रखी लोहे की रॉड उठाई और किरण पर लगातार वार कर दिए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए किरण के शव को निर्वस्त्र अवस्था में खेत में फेंक दिया. उसके कपड़े और मोबाइल फोन अपने पास रख लिए, ताकि उसकी पहचान और घटना का समय छिपाया जा सके.

पुलिस कार्रवाई
सब-इंस्पेक्टर अंकित यादव गिरफ्तार.
हत्या में इस्तेमाल रॉड और कार जब्त.
CCTV फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर मामला पुख्ता.
आगे की जांच जारी है.