देवघर(DEOGHAR): प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा देवघर के कोठिया मैदान में शिव महापुराण कथा कह रहे है. 14 नवंबर से शुरू हुए कथा के छठे दिन योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए. देवघर पहुचने पर रामदेव ने सबसे पहले भोलेनाथ के दरबार पहुँच बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे कथा स्थल पर पहुचे.बाबा रामदेव का स्वागत प्रदीप मिश्रा ने किया. मंच से बाबा रामदेव ने झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इनके कहने पर ही देवघर में प्रदीप मिश्रा जी के कथा का आयोजन हो रहा है. रामदेव जी द्वारा द्वारा शिवजी का भजन भी गाया गया.

मंच से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को शिव महापुराण की महिमा और सनातन को सशक्त बनाने के दिशा में किया जा रहा कार्य को देखते हुए बाबा रामदेव ने घोषणा करते हुए कहा कि बाकी जहां जहाँ के ज्योर्तिलिंग में कथा का आयोजन प्रदीप मिश्रा जी द्वारा किया जाएगा वहाँ वहाँ पतंजलि के साथ मिलकर सफल आयोजन किया जाएगा. वही रामदेव ने बताया कि पूरी दुनिया की आबादी 950 करोड़ के आसपास है इनमे से 500 करोड़ से अधिक तो सनातनी मूल्यों पर चल रहा है. इन्होंने कहा कि इसी तरह सनातन सशक्त होता रहे तो एक दिन दुनिया के एक एक देश मे ज्योर्तिलिंग की स्थापना होगी और सारी दुनिया शिव के शरण मे आयेंगे.