रांची (RANCHI): आर्मी भर्ती कार्यालय, रांची ने अग्निपथ योजना के तहत आयोजित अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) और अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT) भर्ती की लिखित परीक्षा (CEE) का परिणाम बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परिणाम जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को तुरंत दस्तावेज़ सत्यापन के लिए ARO रांची में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
प्रशासन के अनुसार, चयनित उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर बिना देरी पहुंचे ताकि दस्तावेज़ सत्यापन, मेडिकल जांच और शेष औपचारिकताएँ समय पर पूरी की जा सकें. निर्धारित समय पर उपस्थित न होने पर अभ्यर्थिता स्वतः रद्द मानी जाएगी.
दस्तावेज़ सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
(मूल + 02 सेट स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य है)
ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड.
आधार कार्ड.
10वीं और 12वीं की मार्कशीट एवं प्रमाण–पत्र.
डोमिसाइल (झारखंड का स्थायी निवास प्रमाण–पत्र).
जाति प्रमाण–पत्र (यदि लागू हो, केंद्र सरकार के फ़ॉर्मेट में).
चरित्र प्रमाण–पत्र (गजटेड अधिकारी/सरपंच/प्रधान द्वारा जारी, 6 माह से पुराना न हो).
NCC प्रमाण–पत्र (यदि उपलब्ध हो).
खेल प्रमाण–पत्र (राष्ट्रीय/राज्य स्तर का, यदि लागू हो).
20 पासपोर्ट साइज हालिया रंगीन फोटो (सफेद बैकग्राउंड).
भर्ती रैली के दौरान जारी सभी दस्तावेज़ और स्लिप.
महत्वपूर्ण नोट
दस्तावेज़ सत्यापन में अनुपस्थिति की स्थिति में अभ्यर्थिता स्वतः रद्द हो जाएगी.
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) और ट्रेड्समैन परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द घोषित किया जाएगा.
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.
रांची जिला प्रशासन ने भी अभ्यर्थियों से समय पर रिपोर्ट करने की अपील की है ताकि भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके.

Recent Comments