पटना (PATNA): ‘हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025’ की ट्रॉफी यात्रा आज पटना पहुंची और राजभवन के दरबार हॉल में इसका भव्य स्वागत किया गया. बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने ट्रॉफी का दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक तरीके से अनावरण किया. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंगथू, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार उपस्थित रहे. इसी अवसर पर डॉ. राजेंदर ने महामहिम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि यह क्षण सम्पूर्ण बिहार और खासकर पटना के लिए गर्व का अवसर है. हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025 का 14वाँ संस्करण 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में आयोजित होगा. इस बार विश्व की 24 सर्वश्रेष्ठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे टूर्नामेंट का स्तर और भी ऊँचा होगा.
उन्होंने बताया कि ट्रॉफी यात्रा 7 नवंबर को नई दिल्ली से शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य देशभर में खेल भावना को बढ़ाना और युवाओं में हॉकी के प्रति उत्साह जागृत करना है. यह यात्रा देश के 20 प्रमुख शहरों से होते हुए 20 नवंबर को केरल में समाप्त होगी. उन 20 शहरों में पटना का शामिल होना राज्य की उभरती खेल संस्कृति और बिहार की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रमाण है.
यह ट्रॉफी विश्व हॉकी की गरिमा का प्रतीक है जो न सिर्फ खेल उपलब्धि बल्कि युवाओं के सपनों और मेहनत का भी प्रतीक है. भारत चार बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है और 2001 व 2016 में इस खिताब को जीत चुका है. शंकरण ने उम्मीद जताई कि इस बार भी भारतीय युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर देश को जीत दिलाएँगे.
राजभवन से निकलने के बाद ट्रॉफी शहर के कई स्थानों से गुजरते हुए पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंची, जहां खिलाड़ियों और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. स्टेडियम में ट्रॉफी प्रदर्शित की गई और ‘पासिंग द बॉल’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान महानिदेशक शंकरण ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों के साथ हॉकी बॉल पास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Recent Comments