TNP DESK- बिहार में अभी प्रदेश के सबसे अधिक मजबूत राजनीतिक घराने की खूब चर्चा हो रही है. सरकार गठन से अधिक चर्चा लालू प्रसाद के परिवार में विवाद का है. यह विवाद बिहार के सबसे मजबूत घराने को भीतर से हिला कर रख दिया है. रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव का विवाद पूरी तरह से सड़क पर आ गया है. तेजस्वी यादव के सलाहकार भी निशाने पर है. चप्पल चलाने , अपशब्द कहने तक का आरोप रोहिणी आचार्य ने लगाया है. परिवार और पार्टी से बाहर किये जा चुके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर पिता का इशारा मिले, तो पार्टी के "जयचंदो" को जमीन में धंसा देंगे. यह बात अलग है कि लालू प्रसाद यादव राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी माने जाते है. लेकिन बीमारी की वजह और बढ़ती उम्र के कारण वह कहीं ना कहीं परिवार में लाचार और विवश दिख रहे है.
जदयू के प्रवक्ता ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर लालू प्रसाद यादव को नजरबंद कर लिया गया है, तो वह पटना डीएम को आवेदन करें, उन्हें मुक्त कराया जाएगा. लालू परिवार के विवाद को लेकर राजनीतिक दल के लोग अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे है. यह बात सच है कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के ऊपर बड़ी जिम्मेवारी थी. अगर महागठबंधन को बहुमत आता ,तो तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते. लेकिन 2025 के चुनाव में महागठबंधन का शर्मनाक प्रदर्शन हुआ है. राजद को केवल 25 सीट मिल पाई है, जबकि कांग्रेस को 6 सीट मिली है. इस विवाद के बाद लोग यह जानना चाह रहे हैं कि परिवार के अन्य लोग क्यों चुप हैं? लालू प्रसाद के परिवार का कुर्सीनाम क्या है?
मीसा भारती-शैलेश कुमार -----लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सबसे बड़ी बेटी का नाम मीसा भारती है. जो राज्यसभा सांसद है. मीसा भारती की
शादी 10 दिसंबर 1999 में शैलेश कुमार से हुई थी, जो इंजीनियर है. हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया था. दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है. मीसा भर्ती ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से M.B.B.S की पढ़ाई की है.
रोहिणी आचार्य-समरेश सिंह---लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की दूसरी संतान हैं ,रोहिणी आचार्य,जिनका विवाह साल 2002 में समरेश सिंह से हुआ था. समरेश सिंह सिंगापुर स्थित ओवरकोट इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में वरिष्ठ अधिकारी है. दोनों के तीन बच्चे है. एक बेटी और दो बेटे है.
चंदा सिंह-विक्रम सिंह-- तीसरी बेटी चंदा यादव हैं, जिसकी शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई. विक्रम सिंह एक पायलट हैं, जो लंबे समय से एयर इंडिया से जुड़े हुए है. चंदा ने एलएलबी की पढ़ाई की है. दोनों का एक बेटा है.
रागिनी यादव-राहुल यादव--लालू और राबड़ी के बेटी रागिनी यादव की शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई थी. राहुल यादव एक राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं, उनके पिता जितेंद्र यादव सपा के एमएलसी रह चुके है. राहुल यादव भी समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता हैं और 2017 में उन्होंने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उनका गाजियाबाद में एक रेस्टोरेंट भी है.
हेमा यादव-विनीत यादव---हेमा यादव की भी शादी साल 2012 में दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में हुई थी. उनके पति विनीत यादव हैं, जो राजनीति के साथ ही व्यापार में भी एक्टिव है.
अनुष्का राव (धन्नू)-चिरंजीवी राव---लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की छठवीं संतान अनुष्का राव हैं, जिनकी शादी साल 2020 में चिरंजीव राव से हुई थी. चिरंजीवी राव कांग्रेस के पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे है. इसके साथ ही चिंरजीवी राव साल 2019 में दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक भी रह चुके है.
राजलक्ष्मी यादव-तेज प्रताप सिंह--लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अपनी सातवीं बेटी शादी उत्तर प्रदेश के पूर्व व दिवंगत मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह से साल 2015 में की थी. तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद रह चुके है.
तेज प्रताप यादव-ऐश्वर्या राय---तेज प्रताप यादव अभी अपने पिता के परिवार से अलग हो चुके है. उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी की है. लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू चंद्रिका राय की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती है. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी.
तेजस्वी यादव-राजश्री यादव---लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने साल 2021 में राजश्री यादव से शादी की थी. दोनों की मुलाकात दिल्ली के आर.के.पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उनकी पत्नी मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments