पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में शुरू हो रही है.बैठक में भाजपा के तीनों आब्जर्वर, वरिष्ठ पदाधिकारी और सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
भाजपा के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण
बैठक का मुख्य एजेंडा विधायक दल के नेता का चयन है.भाजपा के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी नए नेतृत्व को औपचारिक रूप से चुनेगी, जिसके बाद आगे की राजनीतिक रणनीति तय की जाएगी.बैठक में पहुँच रहे विधायकों ने मीडिया से बातचीत में कहा हम लोग बैठक के लिए जा रहे हैं और आज ही अपना नेता चुनेंगे.
सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारी
भाजपा कार्यालय में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारी की गई है.इस बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि इसके बाद राज्य की सियासत में बड़े बदलावों के संकेत मिल सकते है.

Recent Comments