रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व DGP को लेकर भाजपा हमलवार है.एक के बाद एक हमला नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी कर रहे है. पूर्व DGP और गैंगस्टर के बीच साठगाठ का आरोप भी लगाया. लेकिन अब फिर एक बार सरकार और पूर्व DGP को निशाने पर लिया है.    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रेस वार्ता कर पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह देते हुए कहा कि अनुराग गुप्ता को मुख्यमंत्री अपना सलाहकार नियुक्त कर ले तभी वो सुरक्षित रहेंगे. बता दे कि दो दिन पहले बाबूलाल मरांडी ने NIA को पत्र भी लिखा.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा ही अनुराग गुप्ता को दो साल सस्पेंड कर रखा गया था और फिर उन्हें डीजीपी जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद भी एक्सटेंशन पर उन्हें रखा गया,उसके बाद इस्तीफा लिया गया इसके पीछे क्या कुछ वजह है? ये सवाल सभी का है. वही कहा कि ये सरकार अनुराग गुप्ता को सिर्फ काली कमाई करने के लिए रखा था और शायद यही लेन देन को लेकर गड़बड़ी हुई और मुख्यमंत्री को उनका हिस्सा नहीं मिला जिस कारण उनका इस्तीफा लिया गया लेकिन इस्तीफे के बाद उनके कार्यकाल की जांच नहीं कराई जा रही. शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. 

लेकिन सरकार ने दो वर्षों तक कोई संज्ञान नहीं लिया था लेकिन जब छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले की जांच के बाद सीबीआई को केस हैंडओवर कर दिया गया. जिसके बाद झारखंड सरकार ने केस दर्ज किया और गिरफ्तार किया गया. वही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कई लोगों को गिरफ्तारी के बाद चार्जशीट जमा नहीं किया गया कुछ को पकड़ा भी नहीं गया,दोहन किया गया. कई लोगों का नाम हटाया गया जिसके एवज में मोटी रकम वसूली गई.