धनबाद (DHANBAD): धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर सोमवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक अचानक खड़ी मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़ गया और ऊपर से गुजर रहे हाई-टेंशन तारों के ठीक नीचे दौड़ने और कूदने लगा. मामला गंभीर लगने पर रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत ओवरहेड तारों की बिजली सप्लाई बंद करवाई, ताकि कोई हादसा न हो.
सूचना मिलते ही GRP और RPF की टीम मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की कोशिश के बाद सीढ़ी लगाकर युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया. नीचे लाने के दौरान उसने कर्मचारियों और सुरक्षा जवानों से धक्का-मुक्की भी की, जिससे कुछ लोगों को चेहरे और शरीर पर हल्की चोटें आईं.
जांच के दौरान पता चला कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर है. उससे नाम-पता पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. ओवरहेड लाइन बंद रहने के कारण प्लेटफॉर्म पर खड़ी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक रुकी रही. बिजली बहाल होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका.
एक रेलवे कर्मचारी ने बताया कि युवक दूर से ही ट्रेन के ऊपर दिख गया था, जिसके बाद तुरंत अधिकारियों को सूचना देकर लाइन बंद करवाई गई. उनका कहना था कि युवक शायद नशे में भी था और नीचे उतारते समय वह कर्मचारियों पर चप्पल से हमला करने की कोशिश कर रहा था. समय रहते बिजली बंद कर दिए जाने से युवक 25,000 वोल्ट की ओवरहेड लाइन के सीधे संपर्क में आने से बाल-बाल बच गया.

Recent Comments