रांची(RANCHI): झारखंड में लंबे इंतजार के बाद सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य में 3451 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होने वाला है. झारखंड हाईकोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने अगले माह से नियुक्ति शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार यह नियुक्ति प्रक्रिया पिछले कई महीनों से अटका हुआ था. कोर्ट के आदेश के बाद अब विभाग नियुक्ति से संबंधित औपचारिकताएँ पूरी कर रहा है.
शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के फैसले के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे जा रहे हैं. विभाग का लक्ष्य है कि नए शिक्षकों को जल्द से जल्द स्कूलों में नियुक्ति कराया जाए ताकि शिक्षण कार्य में सुधार लाया जा सके.
इन नियुक्तियों से राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होने की उम्मीद है. अभ्यर्थियों में भी फैसले को लेकर खुशी का माहौल है और वे अब अंतिम प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

Recent Comments