DUMKA: बिहार विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जनता ने एक बार फिर नीतीश पर भरोसा जताया. एनडीए के पक्ष में दिल खोल कर मतदान किया. परिणाम सामने है। 243 में से 202 सीट पर एनडीए को जीत मिली. चुनाव परिणाम के बाद एक तरफ जहां एनडीए सरकार गठन की तैयारी में जुटी है वहीं महागठबंधन के नेता हार की समीक्षा कर रहे हैं. इस सबसे अलग झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव हार का ठीकरा इभीएम पर फोड़ रहे है. पराजय के बाद एक बार फिर ईभीएम बदनाम होने लगा है.

बिहार चुनाव परिणाम पर प्रदीप और रणधीर आमने सामने

दरअसल एक केस के सिलसिले में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और भाजपा नेता रणधीर सिंह दुमका कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट के बाहर मीडिया कर्मियों ने दोनों नेताओं से बिहार विधान सभा चुनाव परिणाम पर सवाल पूछ दिया. फिर क्या था, चुनाव के पूर्व लंबे चौड़े दावे करने, पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा करने वाले कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने महागठबंधन के हार का ठीकरा EVM के साथ SIR पर फोड़ दिया.

बैलेट पेपर से मतदान होने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा : प्रदीप

प्रदीप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में लोग परिणाम देखे हैं इसमें कोई दो राय नहीं, लेकिन परिणाम के रास्ते क्या है इस पर गौर करने की जरूरत है. जिस तरह से लोकतंत्र दफन हो रहा है और वोट का महत्व खत्म हो रहा है, हम चुनाव का परिणाम पहले ही घोषित कर देते हैं यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बड़ी चेतावनी है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय SIR करना और 40 लाख लोगों को मतदान से वंचित करने का परिणाम सामने है. उन्होंने कहा की महा गठबंधन के नेताओं को EVM के बदले बैलट पेपर से मतदान करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरना चाहिए. बैलेट पेपर से मतदान होने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा नहीं तो नहीं तरह से भाजपा वोटो को अधिकार से वंचित कर जीत सुनिश्चित करती है उसी का एक हिस्सा है बिहार चुनाव का परिणाम.

प्रदीप यादव का बयान बिहार में पराजय से हताशा में दिया गया बयान : रणधीर

प्रदीप यादव का बयान आने पर भाजपा के बड़ बोले नेता माने जाने वाले और कभी प्रदीप के साथ कदमताल करने वाले रणधीर सिंह भला चुप कैसे रह सकते थे. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है इसलिए मशीन और SIR को दोष दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि SIR में उन लोगों का नाम हटाया गया है जो मर चुके हैं या फिर दो जगह मतदाता सूची में उनका नाम है. बिहार की एक भी जनता ने इसका विरोध नहीं किया है। प्रदीप यादव का बयान बिहार में पराजय से हताशा में दिया गया बयान है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महागठबंधन की हालत और अधिक खराब हो जाएगी. बीजेपी बंगाल चुनाव में भी जीत का परचम लहराएगी.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा गया हो. ताज्जुब की बात तो यह है कि हार के बाद ही EVM बदनाम होता है. इसी EVM के सहारे जिस चुनाव में कांग्रेस को विजय श्री मिलती है उस वक्त EVM पर सवाल खड़े नहीं होता है.