पलामू (PALAMU): पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार में एक पत्नी द्वारा अपने पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम उदय यादव बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, उदय यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ. उस समय दोनों एक कमरे में थे, जबकि उनके बच्चे दूसरे कमरे में थे. कुछ देर बाद रंजू देवी रोने लगी, जिसके बाद घरवालों ने दौड़कर अंदर जाकर देखा. उन्होंने पाया कि उदय यादव बेहोश पड़े हुए हैं और उनके गले में रस्सी बंधी हुई है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान रंजू देवी ने बताया कि झगड़े के बीच उदय ने खुद गले में रस्सी डालने की कोशिश की थी. इसी दौरान दोनों में धक्का-मुक्की हुई और रंजू ने गुस्से में उदय का गला दबा दिया.
वहीं, मृतक के भाई संजय कुमार यादव ने पुलिस को एक अलग आरोप लगाया है. उनके अनुसार, रंजू देवी पिछले डेढ़ साल से चंदन पासवान नाम के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी. इसी वजह से पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. संजय ने आरोप लगाया कि रविवार रात रंजू और उसके प्रेमी चंदन ने मिलकर उदय की रस्सी से गला दबाकर हत्या की. हत्या के बाद रंजू ने कुछ देर तक रोकर मामला छिपाने की कोशिश की.
पुलिस ने मौके से हत्या में उपयोग की गई रस्सी जब्त कर ली है. रंजू देवी और उसके प्रेमी चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Recent Comments