लातेहार (LATEHAR): लातेहार जिले के बरवाडीह ब्लॉक के मंगरा रोड स्थित एकलव्य विद्यालय में आठवीं क्लास की तीन छात्राओं को स्कूल से बाहर भेजने का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि ये छात्राएं रात में हॉस्टल और महिला शिक्षिकाओं के कमरों के बाहर झाड़-फूंक, ओझा-गुनी और तंत्र-मंत्र जैसी हरकतें कर रही थीं. उनकी इस गतिविधि से अन्य छात्राएं डर गईं. इसी कारण स्कूल प्रशासन ने परिजनों को बुलाकर बच्चियों को घर ले जाने के लिए कहा और किसी अन्य स्कूल में दाखिला कराने की सलाह दी.
छात्राओं के परिजन इन आरोपों को गलत बताते हैं. उनका कहना है कि बच्चियों पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत बाल संरक्षण इकाई से कर दी. शिकायत मिलने के बाद सदस्य रूबी कुमारी की टीम सोमवार को स्कूल पहुंची. शुरुआत में टीम को कैंपस में घुसने नहीं दिया गया, लेकिन वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद अंदर जाने की अनुमति मिली.
जांच के बाद रूबी कुमारी ने बताया कि स्कूल द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई ठोस सबूत नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय में बच्चियों के साथ ऐसा व्यवहार होना बेहद दुखद है. वह पूरी रिपोर्ट विभाग को भेज देंगी.
स्कूल प्रिंसिपल कमलेश कुमार का कहना है कि कुछ छात्राएं रात में ऐसी गतिविधियां कर रही थीं जिससे बाकी लड़कियां डर रही थीं. इसलिए उन्हें घर भेजा गया, लेकिन यह निष्कासन नहीं है. उनका कहना है कि बच्चियों के व्यवहार में सुधार न होने पर उन्हें दोबारा घर भेजा गया था.
इस बीच आईटीडीए लातेहार के निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिल चुकी है. मंगलवार को एक टीम भेजकर विस्तृत जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

Recent Comments