TNP DESK- छत्तीसगढ़ के बिजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादी गुट के बीच हुई तेज मुठभेड़ में माओवादी संगठन के मोस्ट-वांटेड कमांडर माड़वी हिडमा को ढेर कर दिया गया. अधिकारी सूत्रों ने पुष्टि की है. हिड़मा देश के सबसे खतरनाक और हाई-प्रोफाइल माओवादी कमांडरों में गिना जाता था. यह माओवादी गुट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली कि हिडमा उसी क्षेत्र में सक्रिय है. माड़वी हिडमा माओवादी संगठन CPI की पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी(PLGA) की बटालियन 1 का कमांडर था.

कई बड़े नक्सली हमलों का मुख्य मास्टरमाइंड था हिडमा

हिडमा को कई बड़े नक्सली हमलों का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता है. 2010 के दंतेवाड़ा हमले में 76 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. 2013 के झीरम घाटी हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत 27 लोगों की जान गई थी. वहीं 2021 के सुकमा-बीजापुर हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए.

सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई

ऑपरेशन के दौरान भारी फायरिंग हुई. जानकारी के मुताबिक हिडमा के साथ अन्य माओवादी भी मौके पर मौजूद थे.मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने हथियार और माओवादी सामान बरामद किया है.