टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पुलिस विभाग से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने फिर से खाकी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोप है कि गैंगरेप पीड़िता से जांच के नाम पर एक दारोगा ने दो दिनों में कई बार रेप किया और उसके पति की रिहाई के बदले 50 हजार रुपये भी वसूले. यह मामला यूपी के बुलंदशहर जिले का है.
पीड़िता ने बताया कि उसके पति को थाने में हिरासत में रखकर दारोगा उस पर दबाव बनाता रहा. महिला के मुताबिक, दारोगा ने पति को छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये मांगे और रकम लेने के बाद भी उसे परेशान करता रहा. महिला का आरोप है कि दारोगा उसे धमकाते हुए एक होटल में ले गया और दो दिनों में पाँच बार उसका रेप किया. वह लगातार उसे और उसके पति को झूठे केस में फँसाने की धमकी देता रहा, जिसके चलते वह कुछ दिनों तक चुप रही.
महिला पहले ही एक दर्दनाक घटना से गुजर चुकी थी. उसने बताया कि एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान कंपनी के तीन कर्मचारियों ने उसका अपहरण कर लिया था. आरोप है कि उन्होंने नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया और जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया. कई दिनों तक लापता रहने के बाद उसका पति थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. चार दिन बाद जब महिला घर लौटी, तो उसकी मेडिकल जांच की जिम्मेदारी इसी दारोगा को दी गई, जिसने अपने पद का गलत फायदा उठाया.
पीड़िता का कहना है कि वह कई दिनों से अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक दारोगा के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. डीआईजी से मिलने गई तो पुलिसकर्मियों ने उसे डराकर भगा दिया. उसने एसएसपी दफ्तर में शिकायत दी है, लेकिन केस दर्ज न होने से वह न्याय के लिए भटक रही है. पुलिस विभाग की कार्यशैली पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

Recent Comments