देवघर (DEOGHAR): हरिहरगंज, पलामू में आयोजित 26वीं सीनियर झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. जिले के पहलवानों ने कुल 1 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर देवघर का परचम पूरे राज्य में लहरा दिया.

देवघर जिला कुश्ती संघ के महासचिव संजीव कुमार झा ने बताया कि जिले के उभरते पहलवान दीपक कुमार ‘निर्दोष’ ने 92 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. यह उनका पहला राज्य स्तरीय मुकाबला था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया.

पदक विजेताओं की सूची
रजत पदक
– रोहित केशरी (130 किलो ग्रीको-रोमन)
– प्रत्युष कुमार (77 किलो फ्री स्टाइल)
– नम्रता भारती (59 किलो महिला वर्ग)

कांस्य पदक
– दीपक कुमार (45 किलो ग्रीको-रोमन)
– ललन कुमार (51 किलो फ्री स्टाइल)
– पवन कुमार यादव (82 किलो फ्री स्टाइल)
– विद्या कुमारी (62 किलो महिला वर्ग)
– अंशिका कुमारी (76 किलो महिला वर्ग)

सभी खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक, फिटनेस और मेहनत के दम पर देवघर को राज्य स्तर पर नई पहचान दिलाई.

जसीडीह स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ी जब जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो उनका भव्य स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में समाजसेवी व आजसू पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य, बैडमिंटन कोच यशराज गुप्ता, शुभम राज सिंह, दीपक कुमार के पिता उदय सिंह, गौतम राय सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे. खिलाड़ियों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया. स्टेशन परिसर उत्सव जैसा माहौल बन गया.

इस मौके पर आदर्श लक्ष्य ने कहा कि देवघर के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत व अनुशासन से जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने आगे भी खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने की बात कही, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवघर का गौरव बढ़ा सकें.

रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा