टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शादी का सीज़न शुरू हो गया है ऐसे में सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के शादी के वीडियो देखने को मिलते है.जहां दूल्हा दुल्हन के बीच का कभी प्यार, कभी दोनों के बीच के तकरार तो कभी स्टेज पर से अजीबो-गरीब कारनामा सामने आते है.जिसको देखकर कभी आप हैरान होते है तो कभी आपकी हंसी निकल जाती है.एक ऐसा ही वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमे जैसे ही दूल्हा दुल्हन पर पैसे लूटाता है उसके बाद जो हुआ लोग हंस पड़े.
काफ़ी ट्रेंड में चल रहा है वीडियो
इन दिनों लोग वीडियो बनाने के लिए ना जाने क्या-क्या करते है जिसमे स्टेज पर जब लड़की सामने आती है तो लोग पैसे उड़ाने लगाते है. इसको लोग इतना ज्यादा फॉलो कर रहे है कि इसका वीडियो वायरल हो गया है.जिसमे जैसी ही दुल्हन के ऊपर पैसे की बारिश की. बच्चों ने ऐसी हरकतें कर दी कि दूल्हा भी हैरान हो गया.वही दुल्हन भी डर गई.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे कभी ज्यादा पसंद भी कर रहे है.
दुल्हन की नजर उतारते समय हो गया खेला
आपको बताएं कि जैसे ही दुल्हन स्टेज के करीब आती है, दूल्हा उसे देखकर उत्साहित हो जाता है. वह मुस्कुराते हुए अपनी होने वाली पत्नी का स्वागत करने आगे बढ़ता है. परिवार वाले भी इस खास पल को मोबाइल कैमरे में कैद करने में लगे हैं. लेकिन इसी दौरान दूल्हे के दिमाग में एक अलग ही विचार आता है. वह सोचता है कि क्यों न दुल्हन की नजर उतार दी जाए.
नोटों की बारिश करना पड़ गया महंगा
मुद्दा तब शुरू होता है जब दूल्हा नजर उतारने के बाद नोटों को हवा में उछाल देता है. जैसे ही नोट ऊपर उड़ते हैं, वहां खड़े बच्चे अचानक जोश में आ जाते हैं. कुछ ही पलों पहले तक वे दूल्हा दुल्हन को देखकर उत्साहित थे, लेकिन नोटों ने उन्हें सब कुछ भुला दिया. देखते ही देखते बच्चे नोट बटोरने की होड़ में टूट पड़ते है.

Recent Comments